
आकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक दीपक वरणवाल शनिवार को अचानक बिस्फी थाना पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने थाना के विभिन्न कांडों का जायजा लेने के बाद मौके पर मौजुद थानाध्यक्ष उमेश पासवान को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने कांडों का निष्पादन जल्द करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने फरार वारंटी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए कहा कि अल्फाबेट के अनुसार सभी केस को सूचीबद्ध करें। एसपी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कदम उठाएं वहीं आम लोगों के साथ भाईचारा बनाए रखने की सलाह दी। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ-साथ चोरी शराब तस्कर पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्यो के प्रति लापरवाह रहने वाले कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई उपद्रव ना हो इस पर नजर रखा जाए एवं हर शनिवार को थाना दिवस मनाया का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्र,पतौना ओपी अध्यक्ष हनुमान चौधरी,औसी ओपी अध्यक्ष कुणाल कुमार,इंद्रदेव यादव, नुरआलम सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.