केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड हलवाई कानू परिवार के सदस्यों की बैठक रविवार को रनवे गांव के रामेश्वरनाथ धर्मशाला में मुखिया परमेश्वर साह की अध्यक्षता व पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार पंकज के संचालन में हुई। बैठक में हलुवाई कानू विकास महासभा की तीन फरवरी को आहुत सम्मेलन की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं इसे सफल के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अधिकार सिर्फ मांगने से नहीं मिलता है।

अधिकार पाने के लिए लोगों को संघर्ष भी करना पड़ता है। इसीलिए सभी हलवाई कानू परिवार के सदस्यों को एकजुटता का परिचय देते हुए हक हकूक की लड़ाई लड़नी होगी, तभी इस समाज का विकास होगा। महासभा को मजबूती प्रदान किए जाने के उद्देश्य से संगठन का विस्तार गांव स्तर पर होना आवश्यक बताते हुए अधिकार व सत्ता में भागीदारी के लिए संगठित होने व तीन फरवरी को रामेश्वरनाथ धर्मशाला में आहुत प्रखंडस्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए इसकी तैयारी में जुट जाने का आह्वान हलवाई कानू परिवार के सदस्यों से किया। वक्ताओं में भुवनेश्वर साह, सत्यनारायण साह , संतोष कुमार साह, बैधनाथ साह, प्रदीप कुमार साह, राजाराम साह,अमित साह, दिनेश साह, राजेंद्र साह, राजेश साह प्रो. मनोज साह, हरि नारायण साह सहित कई शामिल रहे।




You must be logged in to post a comment.