
आज नवाह के दूसरे दिन बुधवार को श्यामा माई नवाह यज्ञ को दिखाने के लिए उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थनवार व मध्य विद्यालय महिषी सहरसा के शिक्षक 124 बच्चों की टीम को लेकर माधवेश्वर परिसर पहुंचे। टीम में एचएम जयप्रकाश वर्मा, परमानंद राय, मुरारी कुमार, लक्ष्मीकांत पंडित, रूबी कुमारी, शबाना खातून शामिल हैं। सबों ने क्या कहा आप भी सुनिए सिर्फ देशज टाइम्स पर…
चंदन पांडेय, दरभंगा देशज टाइम्स ब्यूरो। जय श्यामा माय, श्यामा माय, श्यामा माय जय श्यामा माय.. का स्वर माधेश्वर परिसर से गूंज रहा है। शहर की चारों दिशाएं मां श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ से अभिभूत हो चुकी है। 216 घंटों तक चलने वाले इस नामधुन यज्ञ में लाखों श्रद्धालु जुटेंगे। चौबीस यज्ञ पंडितों के साथ कुल चालीस पंडित हवन यज्ञ में जुटे हैं। प्रधान पुजारी डॉ. प्रेमानंद झा की अगुवाई में सहायक पुजारी शरद कुमार झा मां श्यामा की पूजा-अर्चना व आरती में दिन रात जुटे हैं। गायिका डॉ. ममता ठाकुर, पारस पंकज झा मुख्य आकर्षक मंडली गायक के रूप में विध्यवान हैं। आयकर चौराहा, हसनचक, दरभंगा टावर, भगवानदास मोहल्ला, खानकाह चौक, मलेच्छ मर्दनी
मंदिर, गोशाला, रामबाग, कादिराबाद, कटहलबाड़ी, लक्ष्मीसागर समेत हर कोने में नवाह यज्ञ की ध्वनि पहुंच रही है। मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण के बीच सुरक्षा में सीसीटीवी से निगरानी हो रही है। नवाह यज्ञ के दौरान मिथिलांचल ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां श्यामा के दर्शन को पहुंचने लगे हैं। नवाह यज्ञ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में यदुवीर सिंहा होमियोपैथिक कॉलेज की ओर से कैंप का आयोजन परिसर में किया गया।
You must be logged in to post a comment.