आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। एक ओर सरकार मदरसा की शिक्षा में सुधार की बात करती है। वहीं, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर आइएएस या फिर उच्च शिक्षित को बैठाने की जगह अन्य व्यक्ति को बैठाकर बोर्ड की व्यवस्था को बर्बाद करने का कार्य कर रही है। यह बात अंजुम-ए-इत्हाद मिल्लत के संरक्षक मो. अमानुल्लाह खान ने कही।
उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि मदरसा की शिक्षा को बेहतर किया जाएगा ताकि मदरसा की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा भी देश व दुनिया में अपनी पहचान बना सकें लेकिन मदरसा बोर्ड में नए अध्यक्ष का चयन किया गया है। वह इससे पहले क्युम अंसारी अंजुमन तक्की-ए-उर्दू बिहार के सचिव रह चुके हैं।
उन्होंने उर्दू के विकास के लिए कैसा प्रयास किया है वह किसी से छुपी नहीं है। श्री खान ने कहा कि यही कारण है कि आज उर्दू बिहार में काफी पीछे हो गयी है। आने वाले समय में मदरसा बोर्ड का भी यही हाल होगा।