
अलीनगर देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के पकरी चौक स्थित दो किराना दुकानों में बीती रात शटर तोड़कर चोरी की कोशिश से उबले लोगों ने शुक्रवार की सुबह आशापुर अलीनगर मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक जाम कर प्रशासन विरोधी नारे लगाए। वैसे, चोर दुकानदारों के जाग जाने के कारण सामान नहीं ले सके लेकिन इससे नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। बाद में एएसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बहेड़ा इंस्पेक्टर राम लायक राम समेत अन्य अधिकारियों ने उग्र लोगों को शांत करने की कोशिश की लेकिन लोग अंदौली के गुड्डू किराना दुकान से चालीस हजार नकद व अस्सी हजार से अधिक के सामान ले जाने से नाराज जाम हटाने को तैयार नहीं हुए।
इनका कहना था कि साल भर पूर्व भी इस दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है बावजूद पुलिस कोई सार्थक नतीजा नहीं दिखला सकी। वहीं, मो. कमाल के किराना दुकान से बीस हजार नकद व बीस हजार से अधिक मूल्य के सिगरेट समेत अन्य सामान ले जाने की बात दुकानदारों ने बताई। वही अमित ज्वेलर्स का शटर तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन दुकानदार के जग जाने के कारण चोरों ने सामान छोड़ वहां से भाग निकला। वहीं एक सुधा दूध की दुकान में भी चोरी करने की कोशिश की गई। लोग यहां पर एक पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस प्रशासन ने चार चौकीदार व एक पुलिस अफसर के साथ एक सेक्शन फोर्स की नियुक्ति आज से ही करने देने की बात कही जिसके बाद पुलिस पिकेट के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखने की बात कही। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में लगी हुई है।
You must be logged in to post a comment.