back to top
1 सितम्बर, 2024
spot_img

अवैध उगाही पर जमकर बबेला, योजनाओं में लूट पर हंगामा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

अवैध उगाही पर जमकर बबेला, योजनाओं में लूट पर हंगामा आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी स्थानीय प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में शनिवार को प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक हुई। बैठक में शौचालय निर्माण के बाद भुगतान के नाम पर हो रही अवैध उगाही,आवास सहायक व विकास मित्र के द्वारा किये जा रहे उगाही,राशन कार्ड मुहैया कराने,वृद्धावस्था पेंशन से वंचित को जोड़ने,शिक्षा के स्तर को उठाने सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर सदस्यों की ओर से चर्चा की गई। बसैठ के पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार चैधरी ने सदन से उनके पंचायत में पेंशन स्कीम से अब तक वंचित लोगों के लिए केम्प का आयोजन किये जाने की मांग करते हुए कहा कि गरीब लोगों को इस योजना से जोड़ने की जरूरत है। पूर्व से लाभ लिए लाभुकों को पैसा नहीं मिल रहा है। रोजाना लाभुक कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश है। मुखिया अजित पासवान ने सदन में कर्मियों के द्वारा किये जा रहे अवैध उगाही की शिकायत करते हुए कहा कि प्रखंड प्रशासन के मिलीभगत से आवास सहायक व विकास मित्र विभिन्न योजनाओं में लूट रहे है। आवास योजना के नाम पर लाभुकों से 15 से 20 हजार रुपये लिये जा रहे है। आवास योजना के मापदंड को अपनाया नहीं जा रहा है। गुपचुप तरीके से पैसा लेकर लाभ दिया जा रहा है। वही शौचालय निर्माण के बाद विकास मित्र व आवास सहायक घूम घूमकर रुपये ले रहे है। उन्होंने,पूरे सदन को जानकारी देते हुए कहा कि पैसा लेकर बिना शौचालय निर्माण के बावजूद भुगतान कराया जा रहा है। उन्होंने सदन से सभी आवास सहायक को दूसरे प्रखंड तबादला की मांग करते हुए कहा कि इस तरह के समस्या का निदान 26 जनवरी तक नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन करेंगे। मुखिया श्री पासवान ने सभी पंचायत में सचिव सहित अन्य कर्मियों के अनुपस्थिति की भी चर्चा की। वही परजुआर के पंचायत समिति सदस्य ने शिक्षा में सुधार के लिए स्कूल पर ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि कुछ स्कूल में अधिक शिक्षक है तो कुछ स्कूल में संचालय योग्य भी शिक्षक नहीं है।

अवैध उगाही पर जमकर बबेला, योजनाओं में लूट पर हंगामा

इस तरह के समस्याओं के कारण शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने सदन से इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की। सदस्य आशीष कुमार झा ने शौचालय निर्माण के बाद भुगतान के नाम पर हो रही उगाही की चर्चा करते हुए कहा, की जिन लोगों से पैसा लिया जाता है। उनका भुगतान तुरंत हो जाता है। पैसा नहीं दिए जाने पर आवेदन भी गायब हो जाता है। बसैठ मुखिया सुनीता चैधरी ने बसैठ पंचायत के ओडीएफ होने के बाद भी भुगतान लंबित होने की चर्चा करते हुए भुगतान करने व वृद्धावस्था पेंशन के समस्या के निदान की मांग की। मुखिया लाल नारायण सिंह ने पेंशन योजना में बीपीएल के बाध्यता को खत्म करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि बीपीएल के समस्या के कारण बहुत वाजिब लोगों को पेंशन नहीं मिल पा रही है। कार्यक्रम का संचालन उप प्रमुख क अनुपस्थिति के कारण अंचलाधिकारी सह प्रभारी एमओ पुरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। इससे पूर्व हुए बैठक में रखे गए प्रस्ताव की संपुष्टि की गई। बैठक के अंत में सदस्यों के सवाल का जवाब कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बिंदुवार देकर समस्याओं के निदान किये जाने का भरोसा दिलाया। बैठक में बेनीपट्टी थानेदार सह पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड  कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, बीपीआरओ गौतम आनंद, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव रंजन मिश्र,डॉ सुमन कुमार,जेई नरेश कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह,मुखिया कृपानंद झा,अमरेंद्र मिश्र सुगन,गुलाब ठाकुर,आनंद झा,त्रिभुवन चैधरी,अशोक रंजन,मुस्तरी बेगम,साजदा प्रवीण,मिथिलेश मिश्र,विष्णु सहनी,इंदु देवी,अजय कुमार झा सहित कई पंचायत समिति सदस्य व मुखिया मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड – विशेष प्रेक्षक बोलीं: कोई नागरिक छूटना...

Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची – एक महीने में 1 करोड़ की...

दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर...

महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर एवं...

Darbhanga Navodaya के छात्र जतिन की मां बोली-मेरे बेटे की हत्या हुई? जांच रिपोर्ट से ग्रामीण-परिजन असंतुष्ट-कहा-CBI जांच हो या जाएंगें HIGH COURT!

केवटी नवोदय विद्यालय छात्र 12 वर्षीय जतिन की संदिग्ध मौत का मामला! परिवार बोला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें