दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। वार्ड सदस्य व उनके परिवारों पर मुखिया व उनके गुंडों की ओर से किए जा रहे हमले, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में बीडीओ व मुखिया की मिलीभगत समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को पंचायत वार्ड सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग डीएम व एसएसपी के समक्ष रखी। मौके पर अठारह प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। वहीं, प्रदर्शन करते हुए प्रदेश प्रधान महासचिव सह जिला अध्यक्ष राजीव कुमार मणि के नेतृत्व में जमकर भड़ास निकाली।
मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते प्रदेश महासचिव सह जिला प्रदेश प्रधान महासचिव सह जिलाध्यक्ष राजीव कुमार मणी ने कहा कि जिस तरह संविधान व नियमों की अनदेखी कर मुखिया की ओर से वार्ड सदस्यों व उनके परिवारों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं इससे यही अहसास हो रहा कि मुखिया चाहे किसी जाति धर्म से ताल्लुक रखते हों लेकिन आज वे समाज के विकास में बाधक बने हुए हैं जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है जिससे ग्राम पंचायत मजबूती में ही भारत के समग्र विकास का सपना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखी थी आज आज वही ग्राम पंचायत अलीनगर के हरिहर व जाले के काजी बहरा पंचायत के मुखिया की करतूत से ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य सह वार्ड सदस्यों के साथ मारपीट कर उनकी इज्जत को समाज में तार-तार कर दिया जाता है।
इसके खिलाफ अब जिले में चरणबद्ध तरीके से वार्ड सदस्य अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन करेंगे। सभा को प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार, हरि कुमार चौधरी, हसमुद्दीन अंसारी,राज कुमार कुंवर , सुनील पासवान, अरूण कुमार झा, मणिकांत, राजेश कुमार, शाहील अब्बाशी, तृप्ति पंडित, पुनीता देवी , रमण सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।