back to top
22 दिसम्बर, 2024
spot_img

आईआईटी व जेई मेंस में फिर बजा ओमेगा स्टडी सेंटर का डंका

spot_img
spot_img
spot_img

आईआईटी व जेई मेंस में फिर बजा ओमेगा स्टडी सेंटर का डंका

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। आईआईटी व जेई मेंस में फिर से ओमेगा स्टडी सेंटर का डंका बजा है। यहां के छात्रों ने साबित कर दिया कि कुशल मार्गदर्शन व संस्कारित पढ़ाई से कैसे तरक्की की राह पर आप चल सकते हैं। इधर, आईआईटी व जेई मेंस का रिजल्ट आते ही स्थानीय ओमेगा स्टडी सेंटर परिसर में  त्योहार सा माहौल दिखा। ओमेगा के बच्चों ने एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण मिथिला सहित उत्तर बिहार में  संस्थान के श्रेष्ठता का लोहा मनवाया।

प्रत्युष, नवनीत,अभिषेक, सिद्धार्थ, सिमरन ने मनवाया ज्ञान के भंडार ओमेगा का लोहा

संस्थान के  प्रत्युष कुमार व नवनीत राज ने 97.68 व 97.37 परसेंटाइल हासिल कर ओमेगा का लोहा मनवा लिया। वहीं, अभिषेक प्रताप, सिद्धार्थ प्रणय, सिमरन सहित पांच छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक अर्जित किए जबकि राजीव रंजन, गणेश कुमार, हिमांशु कुमार ,अदिति, शशि कुमार झा, कुमार अनुज, राजू कुमार, रोहन कुमार ठाकुर, साक्षी कुमारी, प्रीति सिन्हा, राजवंशी, रितु अभिषेक सहित तेरह छात्रों ने नब्बे परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए संस्थान का परचम लहराया।

52 में से 43 छात्रों की दिखी बादशाहत, लहराया ओमेगा का परचम

संस्थान के निदेशक सुमन कुमार ठाकुर ने देशज टाइम्स को बताया, इस वर्ष जनवरी में संस्थान के  52 बच्चे आईआईटी-जेई मेंन की परीक्षा में सम्मालित हुए थे, जिसमें से 43 छात्रों का परिणाम संस्थान के लिए बेहद खास रहा। इन छात्रों ने ओमेगा की प्रतिबद्धता, यहां के बेहतरीन, सुयोग्य, परिश्रमी व अनुभवी शिक्षकों की टीम का  सटीक मार्गदर्शन इन छात्रों के भविष्य को संवारने में काम आया। साथ ही विशेष रूप से संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे के मार्गदर्शन ने छात्रों को हौंसला उस मुकाम तक पहुंचाया जहां से आज सर्वश्रेष्ठ बनने का रास्ता खुला है, सामने प्रशस्त हुआ है। यह कोई पहली बार नहीं हुआ।

आईआईटी व जेई मेंस में फिर बजा ओमेगा स्टडी सेंटर का डंका

निदेशक सुमन कुमार ठाकुर ने कहा, हमारी सर्वश्रेष्ठता फिर हुई साबित

निदेशक सुमन कुमार ठाकुर ने बताया, अभिभावकों का भरोसा व छात्रों के साथ कदमताल मिलाते हमारे अनुभवी शिक्षक मंडली इसके लिए साधुवाद के पात्र हैं। इनके बूते आज अभिभावकों का संस्थान पर भरोसा लगातार जगा है। हमारी सोच, मंशा व जरूरत हमेशा छात्र हित में रहा है। सर्वश्रेष्ठता की राह चलकर हमनें हमेशा यही कोशिश की कि हम अपने कर्तव्यों की राह बच्चों की उम्मीद से ज्यादा, अभिभावकों के भरोसे से अधिक दें। यही हमारी पहचान भी है जो हमें अन्य संस्थानों से इतर एक ऊंचाई पर बुलंद किए हुए है। उन्होंने अभिभावकों का शुक्रिया करते हुए संस्थान पर भरोसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही, आगे भी बेहतर रिजल्ट देने का भरोसा दिया।

मेंटर सुमित चौबे ने कहा, शत-प्रतिशत परिणाम, सफलता का यह कीर्तिमान

संस्थान के  मैनेजिंग डायरेक्टर व रैंकर बैच के  मेंटर  सुमित कुमार चौबे ने देशज टाइम्स को बताया, संस्थान की ओर से तैयार किए गए रैंकर  बैच के छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर कीर्तिमान रचा है। इसमें मनीष,धीरज, रोहित,अमित आर्या, अखिलेश, सुजित, संतोष हैदर,सभी शिक्षक व मैनेजमेंट टीम को समर्पित प्रयास की यह सार्थक देन है। साथ ही, सफलता का  श्रेय बच्चों के अथक मेहनत को जाता है।

आईआईटी व जेई मेंस में फिर बजा ओमेगा स्टडी सेंटर का डंका

आईआईटी, मेडिकल, बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट ही ओमेगा की पहचान

संस्थान के  मैनेजिंग डायरेक्टर व रैंकर बैच के  मेंटर  सुमित कुमार चौबे ने कहा, कि संस्थान के छात्र लगातार आईआईटी, मेडिकल व बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट देते आए हैं। भरोसा है यह क्रम अनवरत बेहतरी व तरक्की का नया आयाम लिखेगा। आगे आने वाले परीक्षाओं में भी सर्वश्रेष्ट परिणाम देने को हमारे शिक्षक व छात्र संकल्पित हैं यही ओमेगा की अबतक की उपलब्धि व ताकत है। हमारा पूरा फोकस बेहतर रिजल्ट पर रहा है। इसी को ध्यान में  रखकर कंप्यूटर लैब ऑन  लाइन टेस्ट सिरीज़,अपटूडेट, स्टडी मेटेरियल, लाइब्रेरी व मेधावी छात्रों के लिए हॉस्टल की  व्यवस्था की गई है। यह दरभंगा के लिए बेहतर व सार्थक शिक्षा हब के रूप में सामने है जहां से उन्नत भविष्य की नींव हम रख रहे हैं।

आईआईटी व जेई मेंस में फिर बजा ओमेगा स्टडी सेंटर का डंका

बधाई उनको जिनको है लगातार ओमेगा पर भरोसा

मौके पर संस्थान के निदेशक सुमन कुमार ठाकुर ने छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकगण व मैनेजमेंट टीम को बधाई देते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वो सदैव आमेगा स्टडी सेंटर दरभंगा पर अपना भरोसा कायम रखें। उन्होंने कहा, हम श्रेष्ठ हैं। हमारी श्रेष्ठता हमेशा से कायम है। बेहतरी का रास्ता हम हर दिन गढ़, तैयार कर रहे हैं। हमारी प्रतिबद्धता हमारी पहचान है। मौके पर शानदार परीक्षा परिणाम देने वाले सफल छात्रों ने जमकर जश्न मनाया। वहीं, अपने गुरुओं से आशीष लेकर बेहतर संस्कार, उचित मार्गदर्शन व तरक्की की राह चलने के लिए पूरी ओमेगा टीम को बधाई दी। वहीं, इस शानदार परीक्षाफल देने के लिए मौजूद अभिभावकों ने भी ओमेगा की पूरी टीम उनके निदेशक, मैनेजिंग डायरेक्टर व रैंकर बैच के मेंटर को शुभकामना दी।

आईआईटी व जेई मेंस में फिर बजा ओमेगा स्टडी सेंटर का डंका

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें