
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। एमटुएस इंफोटेक में गुरुवार को कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत संचालित बीएसडीएम के माध्यम से आईटी सेक्टर में डाटा एंट्री ऑपरेटर में पास हुए 194 छात्र-छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट वितरण किया गया। मौके पर मेयर बैजंती खेड़िया, नगर आयुक्त नागेंद्र प्रसाद सिंह, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, एमटुएस के डायरेक्टर मधुरेंद्र मोहन चौधरी के शुभ हांथों से किया गया। मौके पर अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर खेड़िया ने कहा कि जब गुरु संपन्न भावना से बच्चों के लिए काम करें तो बच्चे कभी फेल नहीं हो सकते हैं। इस संस्था के डायरेक्टर ने एक अच्छी नौकरी छोड़कर बच्चों के लिए इतना कुछ काम किया है।
वहीं, नगर आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से सभी को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा देने का जो वादा किया गया है उसमें दरभंगा शहर में दो जगहों पर इसका संचालन किया जा रहा है। हमनें जब से नगर आयुक्त का पदभार संभाला है उसी समय से यह कार्यक्रम चला आ रहा है। इस संस्था पर हर प्रकार की सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपनी मेहनत व लगन से पीछे नहीं रह सकते हैं। आज के दौर में लोग घर बैठे ही आईटी सेक्टर से बिजली बिल, रिचार्ज सभी तरह की काम महिलाएं भी घर से बैठे ही कर लेती हैं। जानकारी के अनुसार, पैंतीस लाभुकों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार से जोड़ा जा चुका है। मौके पर डायरेक्टर मधुरेंद्र मोहन चौधरी, आशीष श्रीवास्तव, प्रिया झा, जगमोहन चौधरी, विकाश कुमार, शांतनु ठाकुर अपर्णा झा मनीषा झा पूजा कुमारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर मधुरेंद्र मोहन चौधरी ने किया।
You must be logged in to post a comment.