back to top
23 दिसम्बर, 2024
spot_img

आग का तांडव, तीन घर राख, गृहस्वामी झुलसे, तीन मवेशी गंभीर

spot_img
spot_img
spot_img

आग का तांडव, तीन घर राख, गृहस्वामी झुलसे, तीन मवेशी गंभीर आग का तांडव, तीन घर राख, गृहस्वामी झुलसे, तीन मवेशी गंभीर आग का तांडव, तीन घर राख, गृहस्वामी झुलसे, तीन मवेशी गंभीर आग का तांडव, तीन घर राख, गृहस्वामी झुलसे, तीन मवेशी गंभीर आग का तांडव, तीन घर राख, गृहस्वामी झुलसे, तीन मवेशी गंभीर

हनुमानननगर, देशज टाइम्स ब्यूरो। मोरो थाना क्षेत्र के गोदाईपट्टी गांव में आग से तीन घर जलकर राख हो गया। वहीं आग बुझाने के दौरान एक गृहस्वामी बुरी तरह झुलस गए। हादसा मंगलवार देर रात की है।

आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया। हजारों रुपए की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई। तीन भैंस भी बुरी तरह झुलस कर मर गई। जानकारी के अनुसार राम दिनेश चौधरी के घर से उठी आग की लपटें ने रामधारी चौधरी व गिरधारी चौधरी के घर को भी अपनी आगोश में ले लिया।

ग्रामीणों की सजगता से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस घटना में गिरधारी चौधरी भी बुरी तरह झुलस गए। इनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी ने प्रभारी सीओ कमलेश कुमार को दी।

सीओ ने सीआई अशोक कुमार मिश्र को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा। भ्रमणशील पशुचिकित्सक अर्जुन कुमार ने भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर आग से झुलसे मवेशी का इलाज किया। बीडीओ ओमप्रकाश ने भी अगलगी के शिकार हुए पीड़ित परिवार को सरकारी आपदा राहत कोष से मिलने वाली हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।आग का तांडव, तीन घर राख, गृहस्वामी झुलसे, तीन मवेशी गंभीर आग का तांडव, तीन घर राख, गृहस्वामी झुलसे, तीन मवेशी गंभीर आग का तांडव, तीन घर राख, गृहस्वामी झुलसे, तीन मवेशी गंभीर आग का तांडव, तीन घर राख, गृहस्वामी झुलसे, तीन मवेशी गंभीर आग का तांडव, तीन घर राख, गृहस्वामी झुलसे, तीन मवेशी गंभीर

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें