जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना के बैनर तले मंगलवार को राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में प्रशिक्षण के लिए बनाए गए कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के सभी 26 अलग- अलग पंचायतों से चयनित तीस राज मिस्त्रियों ने प्रशिक्षण लिया। मौके पर मौजूद प्रशिक्षक ने मिस्त्रियों को बाढ़, भूकंप, चक्रवात समेत अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के टिप्स दिए। बताया कि किस विधि से भवन निर्माण किया जाए जिससे आपदाओं के समय लोग सुरक्षित रह सकें। सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने किया। मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, सीओ कमल कुमार की मौजूदगी में प्रशिक्षण देने पहुंचे बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार से भेजे गए प्रभारी सुनील कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर बैधनाथ पासवान व सतीश राय ने भी राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया।
आपदा से लड़ने की हुनर से रूबरू हुए भवन के शिल्पकार
--Advertisement--
ताज़ा खबरें
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।
- Advertisement -
- Advertisement -