
हनुमानननगर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बारह सूत्री मांगों के समर्थन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमानननगर की आशा का हड़ताल लगातार 21वें दिन भी शुक्रवार को जारी है। लगातार प्रदर्शन कर रही आशा पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। लगता है कि इस बार सभी कार्यकर्ता सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए आर या पार के मूड में हैं। 21 दिनों से जारी आशा का हड़ताल आंदोलन का रुप लेता जा रहा है। शुक्रवार को बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से संचालित संघर्ष समिति के बैनर तले आशा ने पीएचसी के सामने लहेरियासराय-समस्तीपुर पथ को करीब एक घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।

जाम की सूचना पर पहुंची विशनपुर थाना की पुलिस के आश्वासन के बाद यातायात सामान्य हो सका। यही नहीं आशा ने ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा भंडार समेत अन्य कक्षों में तालाबंदी कर स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर दिया।आशा का कहना था कि हम लोगों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए।अठारह हजार रुपए मानदेय व पेंशन सहित हमारी मांगें पूरी होने तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। मौके पर अनिता कुमारी, लूसी कुमारी, अंजू देवी, मंजू देवी, सुलेखा देवी, रेखा कुमारी, सुनीता देवी समेत दर्जनों आशा मौजूद थीं।





You must be logged in to post a comment.