मई,20,2024
spot_img

आशा दिख रही निराश, त्यागा अन्न-जल

spot_img
spot_img
spot_img

मो. अली, जयनगर देशज टाइम्स ब्यूरो। वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर गत शनिवार से आशा की ओर से जयनगर अनुमंडल अस्पताल पर दिए जा रहे बेमियादी धरना चौथे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता मंजूली देवी ने किया। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आशा की ओर से स्वास्थ्य व्यवस्था में कई प्रकार के कामों को ससमय बखूबी अंजाम दिया। बावजूद, लंबित वेतन का भुगतान अब तक नहीं किया गया। भुगतान के लिए प्रोत्साहन राशि का ब्यौरा कार्यालय के सूचना पट्ट पर चिपकाने का आदेश मधुबनी सीएस की ओर से पूर्व में दिया जा चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की ओर से अब तक अनुपालन नहीं किया गया है। इस कारण प्राप्त होने वाली राशि के मदों की जानकारी हम आशा को प्राप्त नहीं हो पाती। साथ ही राशि का भुगतान सही समय नहीं होता। आशा  ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तब तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर देवकुमारी, आशा देवी, रशीदा खातून, समीरा कुमारी, गीता देवी, मंजू देवी, उषा देवी, विभा देवी समेत दर्जनो की संख्या में आशा मौजूद थी।आशा दिख रही निराश, त्यागा अन्न-जल

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें