कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। आशा ने गुरूवार को पीएचसी सतीघाट पर बारह सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल के समर्थन में पूनम देवी व विभा देवी के संयुक्त नेतृत्व में बेमियादी धरना जारी रखते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरनार्थियों के मुख्य मांगों में आशा को सरकारी सेवक घोषित करने, सरकारी सेवक घोषित किए जाने तक दस हजार मासिक मानदेय देने, आशा को नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज में पचास प्रतिशत सीट आरक्षित करने व प्रशिक्षण के बाद एएनएम के पद पर पदस्थापन करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। मांगों के समर्थन में आशा ने रोषपूर्ण नारे लगाए।
आशा ने पीएचसी में इमरजेंसी सेवा छोड़कर आउटडोर व सामान्य चिकित्सा कार्य को दिनभर ठप कर दिया। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी असुविधा उठानी पड़ रही है। बंध्याकरण ऑपरेशन करवाने आई चौदह महिलाओं को आशा के विरोध का सामना करना पड़ा। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाणिष झा व एएसआई नरेश पासवान के समझाने पर आशा राजी हो गई और सभी महिलाओं का ऑपरेशन ससमय पूरा हो गया। पीएचसी पर मंजू देवी, रामदुलारी देवी, रंजू देवी, सुषमा कुमारी, गायत्री देवी, सुनैना देवी, ग्यानो देवी, मणि देवी सहित अनेक आशा धरना में शामिल थीं।