दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। अनुकंपा पाल्यों की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में हुई। इसमें अनुकंपा समिति के कार्यवृत जारी करते हुए अनुमोदित पाल्यों की नियुक्ति एक हफ़्ते के अंदर करने की मांग रखी गई। जानकारी के अनुसार, अनुकंपा पाल्यों ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आहूत अनुकंपा समिति की बैठकों की समीक्षा करने के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय पर दिन के बारह बजे बैठक की। बैठक में सामूहिक रूप से कुलसचिव को लिखित ज्ञापन देने का फैसला लिया गया।
ज्ञापन में अनुकंपा समिति के बैठकों का कार्यवृत जारी करने व अनुमोदित अभ्यर्थियों को हफ़्ते भर के अंदर नियुक्ति पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया। साथ ही दस्तावेजों की त्रुटि के लिए उचित समय देने व तदुपरांत अनुकंपा समिति की बैठक करते हुए सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति अविलंब करने की भी मांग की।
जानकारी के अनुसार, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पिछले पांच वर्षों से अकारण लंबित पड़ा हुआ है, और अनुकंपा पाल्यों ने 48 दिनों का धरना प्रदर्शन, नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय पर किया था। धरना प्रदर्शन को विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर स्थगन किया गया था और इसे विश्वविद्यालय के उदासीनता के आलोक में नियुक्ति मिलने तक पुनः शुरू भी किया जा सकता है। अनुकम्पा पाल्यों की अगली समीक्षा बैठक पंद्रह फरवरी को होगी।
बैठक में राम धनुष पासवान,अंकित कुमार कामती, चेतकर झा,राकेश कुमार,शुभंकर कामत, गौरव विकाश, रणधीर मंडल, अजीत कुमार, जितेंद्र झा, शक्तिनाथ झा, राघव कुमार दीपक, रामकुमार यादव, लालबाबू दास,अनिल पासवान, सुजीत सिंह, मुकेश कुमार, राजीव झा, अमित मिश्रा, संजीव कुमार, प्रीतम कुमार, मनीष भगत,शाहनवाज अंसारी,राजाराम झा और सभी अनुकंपा साथी व उनके परिवारजन शामिल हुए।




You must be logged in to post a comment.