
दरभंगा, देशज टाइम्स। भोगेंद्र झा चौक पर मिथिला के सपूत व कॉमरेड भोगेंद्र झा की प्रतिमा स्थापित होते ही यहां का माहौल बिल्कुल इंकलाबी हो गया है। शनिवार को चौक पर स्व. कॉमरेड भोगेंद्र झा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। अखिल भारतीय मिथिला संघ दरभंगा की ओर से आयोजित प्रतिमा अनावरण में मौके पर जुटे बड़ी संख्या में लोगों समेत विभिन्न संगठनों ने कॉमरेड भोगेंद्र अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए उन्हें सम्मान के साथ पुष्प व माला अर्पित कर अपने हर दिल अजीज नेता को पुष्पाजंलि देते हुए उन्हें नमन किया। स्थानीय लोगों की सभा गीता में कई दलों के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के साफ संकेत थे कि भोगेंद्र हर दिल के नेता थे हर कोई उनका अपना था। दल विशेष में रहकर भी उनका सम्मान हर दिल करता था वो मिथिला के बेटा थे। कई वर्षों के बाद स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद भोगेंद्र झा की यहां मूर्ति स्थापित की गई। वैसे चौक का नामकरण तो अर्से से हो चुका था लेकिन आज उनकी प्रतिमा स्थापित होने के साथ ही आज का यह दिन यह क्षण ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जाएगा यही मौजूद हर वर्ग के कार्यकर्ताओं व आम लोगों के मुख से उनके प्रति श्रद्धाजंलि थी। सादगी पसंद व्यक्तित्व व गरीब किसान मजदूरों के मसीहा के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई दरभंगा व मधुबनी से पांच बार सांसद के रूप में संसद में मुखर वक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई।
भोगेंद्र विकास के लिए ताउम्र संघर्ष किया। संघर्ष के साथ उन्होंने कई ऐसे कार्य किए जो उन्हें सदा याद रखने के लिए काफी होगा। इसमें दरभंगा आकाशवाणी, दरभंगा बड़ी रेलवे लाइन, कोसी नहर व मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना में भी उनका योगदान हमें सतत ऐसे योद्धा की याद दिलाती रहेगी। उनके साथ कई वर्षों तक कार्य करने वाले सुरेंद्र नारायण मिश्र जो वर्तमान में अखिल भारतीय मिथिला संघ दरभंगा के महासचिव ने बताया कि वर्तमान में उनकी जैसी छवि वाले नेताओं की पूरे देश स्तर पर कमी है। कम ही नेता ऐसे हैं जो गरीबों के लिए जिए व गरीबों के लिए अपनी प्राण त्याग दिए। भोगेंद्र ने ताउम्र राजनीतिक में सिर्फ और सिर्फ जनसेवा के लिए ही मौजूद रहे। प्रतिमा अनावरण के अवसर पर विनय कुमार झा की अध्यक्षता में मूर्ति का अनावरण किया गया । वहीं पवन कुमार चौधरी, पूर्व विधायक हरलाखी रामनरेश पांडे , नारायण जी झा , सुनील मिश्रा, दीपक स्टार ,विपिन सिंह, सुमन कुमार झा , केवल ठाकुर, रोशन कुमार झा, शिशिर कुमार झा, प्रो. आनंद कुमार प्रो. सुरेंद्र कुमार सुमन , राजीव कुमार झा, शरद कुमार सिंह बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी व गणमान्य लोग मौजूद थे।







You must be logged in to post a comment.