आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स। बसुआरा स्थित एमटीटी कालेज में एक वीक्षक की ओर से इंटर परीक्षा में एक छात्र की मदद मोबाइल पर व्हाटसएप से उत्तर मंगवाकर हल कराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। परीक्षा के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह परीक्षा केंद्र का जांच करने पहुंच गए। सदर अनुमंडल पदाधिकारी जैसे ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश किए की उन्हें सूचना मिली की एक कमरा में व्हाटसएप की ओर से एक वीक्षक एक छात्र की मदद कर रहे हैं। जैसे ही एसडीओ कमरा के अन्दर प्रवेश करते हैं कि उन्हें शक हुआ कि वीक्षक मोबाइल सही में सवाल हल करा रहा है। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने वीक्षक के मोबाइल का मोबाइल जब्त कर जांच किया। जांच में वाटसाप से सवाल का जबान मंगवाया गया था। एसडीओ ने मौजूद पुलिस जवान को उक्त वीक्षक मो. इरफान को हिरासत में लेने को कहा।
पुलिस की ओर से वीक्षक मो. इरफान को हिरासत में ले लिया गया। इधर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उक्त वीक्षक लौकहा थाना क्षेत्र के राज कमलपुर का निवासी है। मो. इरफान मध्य विधालय एकेडमी में शिक्षक हैं। वह अपने विधालय के शिक्षक ईश्वरचंद्र महतो का पुत्र परीक्षार्थी सौरभ कुमार का सहयोग कर रहा था।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वहीं, खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार शिक्षक को जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। उधर, डीइओ ने बताया कि परीक्षा केंद्र से इस संबंध में कोई लिखित पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। अगर पत्र प्राप्त होता है तो शिक्षक पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को लिखा जाएगा, जो भी हो परंतु शिक्षा विभाग के हर दाबे को उनके शिक्षक ही विफल कर रहे हैं। जिस तरह से परीक्षा के दौरान एक शिक्षक की ओर एक छात्र का परीक्षा के दौरान व्हाटसएप पर सवाल हल कर के मगवाना चर्चा का विषय सोमवार के दिन रहा।






You must be logged in to post a comment.