दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। एक दिसंबर को लोहिया चरण सिंह कॉलेज में आहूत इनौस के जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर इनौस की जिला स्तरीय टीम जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा, रंजीत राम, राजीव गिरी, विक्की कुमार, केशरी कुमार यादव के नेतृत्व में गांव-पंचायतों में बैठक कर युवाओं को संगठित करने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए मंगलवार को समर्थकों के साथ प्रयास तेज कर दिया गया है। वहीं बहादुरपुर प्रखंड के पीररी पंचायत में ललन पासवान की अध्यक्षता में कचहरी टोल पर, बहादुरपुर गांव के भगत सिंह अंबेडकर पुस्तकालय पर, शहर के डीएमसीएच इलाके में इंद्रजीत कुमार के निवास पर, डरहार गांव में बीबी टोल में मुकेश कुमार के निवास समेत
पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाते व बैठक करते हुए निमंत्रण-पत्र भी बांटा गया। जानकारी के अनुसार, पीररी की बैठक में भाकपा माले के नेता जंगी यादव भी मौजूद थे, जिन्होंने युवाओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होने व संघर्ष को तेज करने का आह्वान उपस्थित नौजवानो से किया। वहीं एक दिसंबर के जिला सम्मेलन में मुख्य वक्ता माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा, इनौस राज्य सचिव नवीन कुमार, माले के जिला सचिव बै्धनाथ यादव संबोधित करेंगे। इसे लेकर युवाओं में उत्साह अभी से दिख रहा है। यह जानकारी जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा ने देशज टाइम्स को दी।