
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला प्रधान सचिव विजय घनश्याम कोतवाली चौक स्थित मौलाना अब्दुल कलाम आजाद लाइब्रेरी व थाना चौक स्थित गिरिजा पुस्तक लाइब्रेरी को जल्द से जल्द खुलवाने का आग्रह डीएम शीर्षत कपिल अशोक से करते हुए शुक्रवार को आवेदन सौंपा। वहीं, शहर के अवरुद्ध विकास पर भी ध्यान दिलाया। कहा कि गत कई दशकों से दोनों लाइब्रेरी बंद है जिससे मधुबनी के छात्र पढ़ना भूल गए हैं, वो कहीं बैठकर पढ़ नहीं पा रहे हैं। अगर दोनों लाइब्रेरी खुल जाती है तो यहां के छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध होगी और छात्रों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। शहर में शिक्षा स्तर बढ़ेगा साथ ही एक अलग माहौल मिलेगा। शहर में दो लाइब्रेरी मौजूद है मगर वो भी बंद है । एमएसयू हमेशा बंद पड़े लाइब्रेरी पर आवाज उठा रही है और जिला प्रशासन से लेकर अधिकारियों तक आवेदन ज्ञापन सौंप रही है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन छात्रों के लिए हमेशा संघर्षरत है और हल्ला बोल कर रही है।
You must be logged in to post a comment.