दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में बढ़ रहे अपराध व अफसरों का शराब माफ़िया और भू माफिया से गठजोड़ ऐसा हो गया है कि देखिए ना आपके सिंहवाड़ा थाना के अफसर इंचार्ज इतने बेखौफ हैं उन्हें एसएसपी के लिखित आदेश से भी फर्क नहीं पड़ता। एसएसपी के आदेश की भी थाना प्रभारी अवेहलना करते मनमर्जी से भू माफिया को संरक्षण देते हैं।
सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद की मौजूदगी में जदयू छोड़कर फैसल रहमान आमिर, सैयद खलिकुजमा उर्फ पप्पू यादव व फ़िरोज़ जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गए।
वहीं पार्टी पर आस्था रखते हुए मो.वाहिद, मोहन शर्मा, सय्यद अलकमा, सोनू कुमार, संजीव कुमार झा, अशहर इमाम, नरेश कुमार यादव, सुशील कुमार मंडल, मो.मुस्तकीम खां भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खान, रमीज़ अली खान, चंद्रकांत सिंह यादव, पुतुन बिहारी,असरारुल हक़ लाडले समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थन मौजूद थे।