आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। रहिका टीपीसी भवन में प्रखंड मुखिया संघ की सोमवार को बैठक हुई। इसमें प्रशासन की ओर से ककरौल दक्षिणी पंचायत के मुखिया मो. सनाउल्लाह पर एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ मुखिया संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार झा ने कहा कि जिला प्रशासन बेवजह पंचायत प्रतिनिधियों को तंग व प्रताड़ित करना छोड़ दे। कहा कि प्राथमिकी में योजना के क्रियान्वयन के मध्य ही बिना कोई सरकारी राशि गबन किए बिना मुखिया सनाउल्लाह पर झुठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्री झा ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मुखिया सनाउल्लाह पर दर्ज एफआईआर की जांच कराकर उन पर किए गए झुठे मुकदमे को समाप्त करें। नहीं तो मुखिया संघ आंदोलन करने को बाध्य है। मौके पर मुखिया कृपानंद आजाद, गणेश प्रसाद सिंह, अनिल कुमार चौधरी, गुणानन्द यादव, अशोक राम सहित मो. साबिर, योगेंद्र साह, बबलु मंडल सहित कई लोग मौजूद थे। वही पुरे मामले की जांच के लिए डीएम को लिखित आवेदन देने का भी निर्णय हुआ।





You must be logged in to post a comment.