कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के करवा गांव में बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश पर बुलडोजर चलाकर मध्य विद्यालय करवा हिंदी स्कूल की पांच एकड़ से अधिक की भूमि परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कच्चे-पक्के मकानों का धराशायी कर दिया गया। बतौर दंडाधिकारी जाले के सीओ कमल कुमार व कमतौल थाना अध्यक्ष धरमपाल ने अतिक्रमण मुक्त कराया।
इसमें पोखर स्थित तालाब के पूरब, उत्तर व पश्चिमी भिंडा पर दो दर्जन से अधिक कच्चा पक्का का मकान ध्वस्त किया गया। भारी पुलिसिया बंदोबस्ती में अतिक्रमण मुक्त करने में दो ट्रैक्टर, एक जेसीबी के अलावे कई पुलिस कर्मी लगे रहे। बताया जाता है कि विद्यालय के अध्यक्षक व स्थानीय पंचायत के वार्ड सदस्य रघुवीर राय ने डेढ़ वर्ष पूर्व उक्त भूमि परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हाईकोर्ट में केस दायर किया था।
इसी के आलोक में स्थानीय अंचल अमीन से सीमांकन कर सभी अतिक्रमण कारियों को कई बार नोटिस तामिल भी कराया गया था। अतिक्रमणकारियों को लगातार सरकारी आदेश की अनसुनी आज भारी पड़ा। प्रशासन का बुलडोजर जब चला सभी अतिक्रमण खुद हट गए। जाले प्रखंड क्षेत्र के साहपुर गांव के राजदेव प्रसाद सिंह, दिव्या प्रसाद सिंह के परिवार ने 1949 में छह बीघा छह कठ्ठा जमीन राज्यपाल के नाम से केबाला किया था।
इस अवसर पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी वीरेंद्र लाल पांडेय, कमतौल सर्किल के इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी, सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश झा के अलावे कमतौल सर्किल के छह थाना पुलिस व जिला से आए वज्रवाहन समेत भारी मात्रा में महिला व पुरुष पुलिसबल मौजूद थे।