कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय बाटा चौक पीएनबी शाखा के पास खुशी टेंट हाउस के दो कमरों का ताला तोड़ कर चोरों ने बीती रात तीन लाख मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स व अन्य सामान चोरी कर चंपत हो गए। सोमवार की सुबह खुशी टेंट हाउस के मालिक स्व. अशर्फी सिंह के पुत्र रमेश सिंह जब अपने प्रतिष्ठान पहुंचे तो उन्हें चोरी होने की जानकारी मिली। तत्काल उन्होंने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इंसेट,हत्या कर था फरार, गिरफ्तार
कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय थाना के नामजद दूधिया के कृष्णदेव यादव के पुत्र धर्मवीर यादव को थानाध्यक्ष धरम पाल ने गिरफ्तार कर सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष के सख्त तेवर को देख इसी कांड के दो और आरोपी दूधिया के स्व. गुदरी यादव के पुत्र अमोल यादव व स्व. भाईजी यादव के पुत्र मदन यादव ने सोमवार को ही दरभंगा न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है।