
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार बाल भवन किलकारी दरभंगा में शुक्रवार को कराटे प्रतियोगिता का आयोजन बालक व बालिका वर्ग में किया गया। किलकारी में कराटे के प्रशिक्षु बच्चों के अलावा डरहार स्लम के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। कुल पचीस बच्चों के बीच इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न वर्ग में शुभम ,प्राण्ज्ल, शिल्पा भारती, सुमित, चांदनी, प्रिंस कुमार, मालती कुमारी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। रजत पदक पर अमन, महारानी कुमारी, प्रिंस कुमार, पार्वती कुमारी ने अपना कब्जा जमाया। मौके पर कराटे कोच कमल राम के साथ ही किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.