
राहुल सिंह, केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। किशनगंज जिला के लिए स्थानांतरित रैयाम थानाध्यक्ष अजीत कुमार के सम्मान में बुधवार की रात रैयाम थाना परिसर में धीरेंद्र मिश्र उर्फ शीतल की अध्यक्षता व पूर्व मुखिया रामविलास यादव के संचालन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वक्ताओं ने थानाध्यक्ष को निष्ठावान अधिकारी बताया। उनके कार्यो की सराहना की। कहा कि मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अजीत कुमार ने जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि वें पूर्व की भांति कर्तव्य परायण बने रहेंगे। वहीं निवर्तमान थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि सरकारी सेवक का स्थानांतरण व अवकाश प्राप्त करना एक अनवरत प्रक्रिया है। लेकिन रैयाम थाना क्षेत्र के लोगों ने जो स्नेह व प्यार तथा सहयोग किया है। वह कभी नहीं भूलेगें। समारोह में एएसआई कृपानंद झा, सअनि दिवाकर कुमार, मो.हुसैन, लालदेव पासवान, मो.इरफान, राजेंद्र साहु ,मो.इम्तेयाज, मो.नावेद अंजुम, कृष्ण साह ,पवन यादव सहित थाने के पुलिस बल के जवान, चौकीदार व कई गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.