
राहुल सिंह केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। भाजपा की परिवार जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने बरही पंचायत में अभियान चला कर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। टोली का नेतृत्व पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह केवटी विधान सभा प्रभारी सुजीत मल्लिक ने की। इस दौरान मल्लिक ने कहा कि साढ़े चार साल के मोदी सरकार में देश का चौमुखी विकास हुआ है। देश में गरीब, पिछड़े लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। घर-घर शौचालय निर्माण, बिजली, उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन व आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक स्वास्थ्य का लाभ गरीबों को मिला है। वहीं, मुद्रा योजना के माध्यम से बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार मिला है। जिला महामंत्री संजीव साह ने राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ की खेती करती है। देश की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी कांग्रेस देश को धोखा देती है व संसद में झूठ बोलती है। जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर हसन, पंसस रामानंद ठाकुर, गोपाल गड़ेडी सहित कई मौजूद रहे।






You must be logged in to post a comment.