
आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। फसल सब्सीडी में जिला प्रशासन की ओर से अनुदान राशि में बिना तथ्य के कटौती किए जाने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया। किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमोशु कुमार के नेत्तृव में पार्टी कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकलकर थाना मोड़़ पहुंचकर बिहार सरकार के कृषि मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शीतलाम्बर झा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के साथ खिलवाड़ कर रही है। किसानों के हित में कांग्रेस संघर्ष को आगे बढ़ायेगी किसान कांग्रेस अनुदान का प्रतिवेदन समप्रित करने के बावजूद जिला स्तर पर बिना किसी आधार के अपनी मनमानी कर किसानों के सुखा अनुदान में कटौती किया जा रहा है, ये किसानो के सभी अन्याय व हकमारी है।
बिहार सरकार के कृषिमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार के इशारे पर किसानों का हकमारी किया जा रहा है जिसे कांगेस पार्टी बर्दाषत नही करेगी। प्रतिरोध मार्च एवं पूतला दहन एक सांकेतिक प्रतिरोध है। यदि बिहार सरकार व जिला प्रशासन किसानों के साथ भेदभाव करना बंद नहीं करती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में धनेश्वर झा, मो. जैदी, सुभाष सिंह, शशिभूषण, विशाल ठाकुर, राजीव सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोज यादव, पंकज ठाकुर,रमण पासवान, शकिल अख्तर, चंदन ठाकुर,अभिषेक ठाकुर, गौतम कुमार,सुधांषु ठाकुर, सत्यम झा, विकास झा, राकेश कुमार, सुजीत सिंह, प्रभात झा, संतोष पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.