
राहुल कुमार सिंह, केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के माघोपट्टी, रजौड़ा व असराहा पंचायत में कृषि विभाग की ओर से गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संबंघित पंचायतों के मुखिया ने की। इस दौरान चौपाल के माध्यम से मौजूद किसानों को रबी फसल के संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं, उत्पादन बढ़ाने के लिए कई टिप्स भी दिए गए। बताया गया कि आधुनिक पद्धति से खेती कर किसान कम लागत में बेहतर पैदावार हासिल कर सकते हैं। कृषि समन्वयक गणेश यादव व राजेश कुमार, किसान सलाहकार अखिलेश कुमार साह व सुनील कुमार मघुकर तथा कृष्ण सेवक महतो ने कृषि विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वहीं डीजल अनुदान, फसल इनपुट के लिए आवेदन का तरीका, पंजीकरण, बीज अनुदान आदि के बारे में बताया गया । वहीं मत्स्य पदाधिकारी अनीसा कुमारी ने मछली पालन तथा इसके पैदावार बढ़ाने की किसानों को विस्तृत जानकारी दी । मौके पर कृषि समन्वयक मिथिलेश कुमार, रामचंद्र दास, विशाल कुमार, संजय कुमार टुन, रंजीत दास, लक्ष्मण प्रसाद यादव, भोगेन्द्र चौपाल, संजय कुमार, अशोक कुमार यादव समेत कई जनप्रतिनिधि व किसान मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.