केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड क्षेत्र के गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस संबंध में पीड़िता ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराते आपबीती सुनाई है। इसमें बाढ़ समैला गांव के मो.जैद उसके पिता मो.असलम, मां शहाना, मामु मो.नसीम व नानी अकलीमा खातून को नामजद किया गया है।
एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि ईद के एक दिन बाद रात के करीब नौ बजे जब घर से बाहर निकली कि गांव के ही मो.जैद ने मुझे पकड़ लिया और मुंह को दबा दिया। उठाकर मेरे घर के बाहर किनारे पर ले गया जहां हमारे साथ दुष्कर्म किया।