केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहवार गांव में मिट्टी लेबलिंग के दौरान सोमवार को हजारों वर्ष पूर्व पुरानी काले पत्थर की भगवान गणेश की अदभूत प्रतिमा मजदूरों को मिली। प्रतिमा लगभग दो फीट लंबा व दो फीट चौड़ा बताया जा रहा है। सोमवार की सुबह गांव के कफील अहमद खां के परती जमीन पर रखें मिट्टी को लेबलिंग करने का कार्य मजदूर कर रहा था । इसीक्रम में मिट्टी के ढेर में भगवान गणेश की अदभूत प्रतिमा मिली। प्रतिमा मिलने के बात गांव एवं आसपास के इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और प्रतिमा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने इसकी सूचना केवटी थाने की पुलिस को दी । सूचना मिलते ही सीओ अजीत कुमार झा व प्रभारी थानाध्यक्ष मो.मोहसिन खान दोनों अघिकारियों ने सशस्त्र बल के साथ लहवार पहुंचे। इस दौरान चक्का लहवार गांव के रामऔतार पासवान द्वारा अघिकारियों को बताया गया कि यह मूर्ति लहवार गांव स्थित सल्हेश स्थान की है। जिसकी चोरी सन् 1974 के आसपास हो गई थी। इसलिए हम पांच आदमी इस मूर्ति को सल्हेश स्थान में रखेंगे। इसकी देखरेख एवं सुरक्षा की सारी जवाब देही हम पांचो पर होगी। अघिकारियों ने रामऔतार पासवान, रामसकल पासवान, दिपुल पासवान, नरेश पासवान तथा राजेश पासवान सभी चक्का लहवार गांव निवासी के अनुरोध पर मुखिया पति पूरण साह की मौजूदगी में उक्त मूर्ति को जिमेनामा पर उनसभी को सिपुर्द किया। उक्त मूर्ति को लोगों के दर्शनार्थ तथा पूजा के लिए सल्हेश स्थान में रखा गया है। जहां भगवान गणेश के प्रतिमा के दर्शनार्थ एवं पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। बताया जाता है कि गांव के घोवीयाही बाघ स्थित गड्डे से मिट्टी काटकर दो-तीन दिन पूर्व लाया गया था।





You must be logged in to post a comment.