
राहुल कुमार सिंह केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। केवटी में जनाधार बढ़ाने की तैयारी में राजद जुटा है। इसको लेकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या दस केवटी 3/2 के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोयलास्थान परिसर में हुई। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंद्रह दिसंबर को रसलपुर गांव स्थित बद्री यादव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले केवटी विधान सभा स्तरीय बीएलए व बूथ कमेटी व राजद कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए इसकी तैयारी पर विस्तार पूर्वक से चर्चा की गई। बैठक में पूर्व जिपस संजीव कुमार हिमांशु, पूर्व उप प्रमुख सह जिप प्रतिनिधि सुवंश यादव, जिला महासचिव इरशाद अहमद, युवा राजद अध्यक्ष प्रदीप कुमार पंकज, दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद महतो, पंसस भोला कुमार, कामोद नारायण साह, महेंद्र यादव, अरूण पासवान, शंशाक कुमार राय, जावेद अशफाक समीम, श्याम यादव, रामसेवक यादव सहित कई ने विचार रखे।
You must be logged in to post a comment.