
चंदन पांडेय, दरभंगा देशज टाइम्स ब्यूरो। स्टार क्रिकेट क्लब सुंदरपुर में रविवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए खासा रोमांच से भरा रहा। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच को देखने स्थानीय मैदान में खेलप्रेमियों का अटूट प्रेम छलक रहा था। दर्शकों से मैदान देखते ही देखते खचाखच भर गया जहां फ़ाइनल मुकाबला सुंदरपुर मैदान में चौकों, छक्कों के साथ विकेट की लगातार पतझड़ व चुस्त गेंदबाजी के बीच सटीक बल्लेबाजी का गवाह बना। 
मौका था फाइनल में एमसीसी खरुआ व एससीसी सुंदरपुर के बीच फाइनल मुकाबले का। इसमें खरुआ ने सुंदरपुर को 44 रन से हराकर मैच के साथ टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमा लिया। जानकारी के अनुसार, टॉस के बाद खरुआ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट खोकर निर्धारित दस ओवर में 93 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए सुंदरपुर ने सात ओवर में दस विकेट खोकर

49 रन ही बना पाई। इसके साथ ही खरूआ ने 44 रन की शानदार जीत हासिल करते हुए मैच व टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमा लिया। मैच में बतौर मुख्य अतिथि बिहार राजद के प्रदेश सचिव मुश्ताक करीम शोकत ने दोनों टीमों के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। 
कहा कि आज क्रिकेट देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय जगत का सबसे प्रचलित व मशहूर व रोमांचक खेल में शुमार हो चुका है। इससे जुड़कर युवा अपना भविष्य संवार रहे हैं। आईपीएल से रातों रात छोटे स्तर के युवा हीरों बनकर उभर रहे। हमारे इलाके से भी ऐसे आयोजन उन होनहार युवाओं को एक सार्थक मंच मुहैया करा रहा है जिसके बूते यहां के नौनिहाल क्रिकेट में भी आगे चलकर अपना भविष्यं संवारेंगे

यही हमारी कोशिश भी है और शुभकामना भी। ऐसे आयोजनों व खेल से बच्चों के बीच प्यार का माहौल बनता है। उन्होंने मौके पर दोनों टीमों के विजयी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उन्हें भविष्य के लिए ढ़ेरो शुभकामनाएं दी।






You must be logged in to post a comment.