दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। भोजपुर जिला में डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार को लेकर शुक्रवार को डीएमसीएच हांफती रही वहीं पीएचसी में जिंदगी रोती मिली। यह नजारा हर सीएचसी से लेकर पीएचसी व डीएमसीएच में दिखी जहां डॉक्टर हड़ताल पर रहे और ओपीडी का बहिष्कार होता दिखा। बहिष्कार से डीएमसीएच से लेकर सभी जिले के सीएचसी व पीएचसी में ओपीडी की सेवाएं पूर्णत: ठप रही। चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई दिखी। दूर-दराज से आए मरीज रोते रहे। परिजन बिलबिलाते रहे मगर डॉक्टर अपनी मांग पर अड़े रहे। इधर,
सिंहवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेमचंद प्रसाद की देखरेख में इमरजेंसी सेवा चालू रही। गंभीर मरीजों का इलाज होता दिखा। इधर, डीएमसीएच में प्रसव कराने आई गर्भवती महिलाओं की हालत खराब होती रही। मौके पर मरीज रीना देवी, सुखिया कुमारी, हरप्रीत कुमार, सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बहुत परेशान हैं मगर कोई सुन नहीं रहा। इधर, डॉक्टरों का कहना है कि,
भोजपुर जिला में डीएम आवास पर एक डॉक्टर के साथ किए गए गलत व्यवहार के कारण बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार से डॉक्टर ओपीडी के बहिष्कार पर हैं। डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बंद कराते हुए संबंधित डीएम पर कार्रवाई करने की मांग की है।