
मनीगाछी, देशज टाइम्स ब्यूरो। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान व स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज माऊबेहट पंचायत की मुखिया की ओर से पूर्ण शौच मुक्त का प्रमाण पत्र देने के साथ ही बीडीओ ने माऊबेहट पंचायत को ओडीएफ घोषित किया। पंचायत की मुखिया रीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत कार्यालय पर एक सादे समारोह में बीडीओ मनोज कुमार राय ने लोगों से कहा कि खुले में शौच करना समाज के माथे पर एक कलंक है तथा इससे हमारी मां-बहनों को इज्जत आबरू पर भी असर पड़ता है। इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान देने की अपील की। मौके पर उपमुखिया पप्पू पासवान, सरपंच सुकमारी देवी, डीआरपी भरत भूषण तिवारी, प्रखंड समन्वयक संदीप कुमार पासवान सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.