दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। भाजयुमो लहेरियासराय नगर अध्यक्ष अंकुर गुप्ता की अध्यक्षता में 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की दसवीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को कर्पूरी चौक पर किया गया। मौके पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि दस साल बीत जाने के बाद भी एटीएस प्रमुख हेमंत करकड़े, एसीपी अशोक कामटे व एनकाउंटर स्पेस्लिस्ट विजय सालस्कर सहित उन चौदह पुलिसकर्मियों को देश उसी तरह याद करता है। सामान्यतया लोग पुलिसवालों की त्रुटियों को याद रखते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि इनकी कर्तव्यनिष्ठता के कारण ही हम देश में शांति व सौहार्द कायम देखते हैं। वहीं, भाजपा लहेरियासराय नगर अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि हम कृतज्ञता व्यक्त करते हैं उन शहीदों के नाम जिन्होंने पराक्रम के साथ अपनी शहादत देकर देश की रक्षा की। कार्यक्रम अध्य्क्ष अंकुर गुप्ता ने कहा, कसाब जैसे आतंकवादी को
हवलदार तुकाराम ने जीवित पकड़कर यह साबित किया कि देशप्रेम का जज़्बा किसी ओहदे का मोहताज नहीं। वहीं, जिला मीडिया प्रभारी रौशन झा ने कहा देश पर जिस तरह का हमला हुआ उसका जबाब देने में हमारे सैनिक कोई कसर नहीं छोड़े और आतंकवादियों को घुटना टेकना पड़ा। देश ऐसे सैनिकों के शहादत पर गर्व करती है। कार्यक्रम में सुंदरलाल चौधरी, प्रदीप मंडल, रमनजी महतो, दिलीप गुप्ता, धर्मशीला गुप्ता, संगीता साह, निशांत चौधरी, विशाल महासेठ,बबलू पंजियार,राजकुमार महतो,विनोद यादव, अमरनाथ शर्मा, राहुल, अभिषेक, गोलू, हिमांशु शेखर झा, आंनद सिंह, सौरव कुमार झा, अनिकेत कुमार झा, रोहित सिंह, रवि कुमार, विशाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.