
दरभंगा, देशज टाइम्स। आज पूरी दुनिया के साथ ही मुकम्मल हिंदुस्तान के मुकम्मल इंकलाबी शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की जयंती पर जश्न-ए-फ़ैज का आयोजन स्थानीय जन संस्कृति मंच के तत्वावधान में जन कवि सुरेंद्र प्रसाद स्मृति सभागार,नागार्जुन नगर, कबीरचक में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत फ़ैज़ साहब के मशहूर तराने दरबारे वतन बबिता कुमारी ने प्रस्तुत कर लोगों को इंकलाबी भाव से जोश भर दिया।
इस अवसर पर जसम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सुमन, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, जसम के राज्य उपाध्यक्ष कल्याण भारती, जसम,दरभंगा के जिला सचिव डॉ. रामबाबू आर्य, जसम के भोलाजी, सचिन कुमार, राजा कुमार, नीतीश कुमार,गणेश कुमार व बजरंगी कुमार सहित कई नौजवान छात्रों ने फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ को महान इंकलाबी शायर बतलाते हुए मौजूदा फासीवादी हुक्मरां व फासीवादी उत्पात और उन्माद के खालाफ जद्दोजहद के लिए प्रेरित करने वाला शायर कहा।
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा,राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
मौके पर उनकी मशहूर इंकलाबी रचना इन्तिसाब और गुब्बारे-अय्याम का पाठ भी किया गया। अंत में ‘मुर्दहिया’ और ‘मणिकर्णिका’ उपन्यास के महान रचनाकार तथा दलित मार्क्सवादी चिंतक प्रो. तुलसी राम के स्मृति दिवस पर उनकी स्मृति को इंकलाबी सलाम पेश किया गया। कार्यक्रम की सदारत जसम के राज्य उपाध्यक्ष कल्याण भारती व इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने संयुक्त रूप से की।






You must be logged in to post a comment.