आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बासोपट्टी थाना के फेंट गांव में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे की वजह सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा बताया जा रहा है। मंगलवार को हंगामे की वजह से गांव में काफी हो हंगामे की स्थिति बन गई। ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, लेकिन मामले में लोक अदालत के आदेश के बावजूद सड़क अतिक्रमण खाली नहीं कराए जाने से अगल-बगल के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण राम कुमार तिवारी, नीलांबर तिवारी,बल्ली तिवारी,गायत्री झा सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सड़क के एक ओर से दबंगों की ओर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारियों को कई लिखित आवेदन भी दिए हैं। वहीं, अंचल कार्यालय व लोक अदालत से अतिक्रमण खाली कराने के लिए आदेश जारी किए गए है। अंचल अमीन की ओर से मापी कराकर विभाग को रिपोर्ट भी सौंपी गई है। लोक अदालत से निर्देश भी प्राप्त है। बावजूद मामले में प्रशासन की उदासीनता के कारण गांव में तनाव का माहौल है। जिससे किसी भी समय माहौल खराब होने की संभावना है।इस बाबत बासोपट्टी अंचल के सीओ सुमन सहाय ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.