जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में चाय नाश्ते की दुकान में पुलिस ने शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी प्रभारी थानाध्यक्ष तारिक अनवर अंसारी के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम पुलिस बल के सहयोग से की गई। पुलिस गाड़ी देखते ही जहां दुकानदार व शराब पी रहे ग्राहक मौके फरार से हो गया। वहीं, दुकान के टेबुल से मौके से विदेशी शराब ब्लू एम्पेरियर 375 एमएल की एक सील, दूसरा आधा बोतल, वहीं एक चौथाई बोतल शराब, उक्त दुकान में लगे कुर्सी पर बिछे टेबुल पर भुजा के साथ बरामद किया है। थानाध्यक्ष श्री अनवर ने बताया कि इस मामले में दुकानदार जाले पश्चिमी के स्व. रामबृक्ष साह के पुत्र अरुण कुमार साह व अरुण साह के पुत्र राजू साह पर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सघन छापेमारी शुरू कर दी है।
- Advertisement -




You must be logged in to post a comment.