
केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड प्रशासन ने आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रखंडस्तरीय ईवीएम एंड भी भी पैट का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। दो चरणों में आयोजित इस प्रशिक्षण में पहले चरण में प्रखंड के विभिन्न विभागों में तैनात सभी पदाधिकारियों व दूसरे चरण में सभी कर्मियों को प्रशिक्षक श्रीश लाल दास, विकास दत्ता व सत्यदेव ठाकुर व घनश्याम यादव ने ईवीएम एण्ड भी भी पैट का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि भीभी पैट पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर लगाया जाएगा। मतदाता अपना मतदान किसको किए वो देख सकते हैं। प्रशिक्षण में सीओ सह प्रभारी बीडीओ अजीत कुमार झा, बीएओ देवेन्द्र सिंह, बीपीआरओ प्रभाकर कुमार झा, जेएसएस अजय पासवान, एमओआईसी डॉ. निर्मल कुमार लाल, एमओ संजय कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार रमण , पीओ रूमान फिरदौश , बीसीओ ब्रजेश कुमार सिंह , ईटी प्रशांत कुमार झा आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.