
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डब्ल्यूआईटी के पूर्व निदेशक डॉ. बीएम मिश्रा ने करते हुए हुए बच्चों को श्रेष्ठ बनने की सीख दी। कहा, खेल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए तो आवश्यक है ही साथ ही यह बच्चों के व्यक्तित्व में अनुशासन व आपसी समन्वय की भावना भी समाहित करता है। यह अनुशासन व समन्वय की भावना ही भविष्य में सफल व सुखी इंसान बनाता है। बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने दरभंगा पब्लिक स्कूल की शानदार उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि देश-विदेश में इसके पूर्व छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा के बदौलत उच्च पदों पर पदास्थापित हैं।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमके मिश्रा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय ने शैक्षिक सह खेलकूद की गतिविधियों में सम्यक समन्वय रखा है जिससे बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व का समुचित विकास हो।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के खेलकूद की कुछ प्रतियोगिताओं का अतिथियों के समक्ष आयोजन हुआ जिसमे छात्रों का उत्साह व उमंग देखते ही बनता था।
प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं को कक्षा के आधार पर पांच श्रेणियों में बांटा गया था। मीडिल ग्रुप ट्रैक इवेंट में लड़कों की कैटेगरी में अब्दुश , अभिषेक व मनीष को प्रथम तीन स्थान प्राप्त हुआ जबकि लड़कियों में बाजी मारी अमीषा, तन्नु व महवीश फातिमा ने। स्पून बुलेट में लड़कों की रेस में सूरज, मनीष व साहिल अव्वल रहे जबकि लड़कियों की रेस में नीशू, पूजा व रीतिका ने मैदान मारा।
स्कूल प्रबंधन की तरफ से विशाल गौरव ने बताया कि पांच श्रेणियों में कुल मिलाकर 38 इवेंट्स का संचालन किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में टीम इवेंट्स में वॉलीबॉल व कबड्डी का आयोजन किया गया, जबकि ट्रैक व फील्ड सेक्शन में दौड़ के अलावा लॉग जंप, हाई जंप, शॉट-पुट समेत अन्य विधाओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स इस विद्यालय के सर्वांगीण विकास फिलॉस्फी
का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी वजह से स्पोट्स मीट स्कूल में एक उत्सव की तरह आयोजित किया जाता है। विभिन्न प्रतियोगिताओं व उनके आयोजन में स्पोट्स इनचार्ज विशाल कुमार, को-स्कॉलेस्टिक हेड विनीत कुमार व शिक्षक मुकेश दास की भूमिका सराहनीय रही।




You must be logged in to post a comment.