
जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। अंचल के कतरौल बसंत पंचायत स्थित जीरो माइल चौक अवस्थित आधा दर्जन घर व दुकानों में आग लग गई। इससे लाखों के सामान व घर का सामान जलकर राख हो गया है। लोगों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो चुका था। वहीं, स्थानीय एक टेंट हाउस का कुछ भी शेष नहीं बचा। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि कुछ भी सोचने का समय किसी को नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक, आग सुखलाल पासवान के पुत्र विनय पासवान के घर व दुकान में लगी। बिजली के शार्ट सर्किट से लगी। बुधवार की दोपहर आग से लाखों की संपति जलकर राख गई। अग्निकांड में प्रीतम लाइट एंड साउंड सर्विस की सभी सामग्री जलकर राख हो गई। वहीं, दुकान में रखा आहूजा एंपलीफायर एक हजार वॉट, पांच सौ वॉट व दो मशीन, 250 वॉट का चार साउंड बॉक्स,
पैंतीस टेबल, 250 कुर्सी, तीन स्टेबलाइजर, आठ स्टैंड फैन, सौ कंबल, साठ जाजिम, नब्बे तकिया , लैपटॉप सहित सभी टेंट हाउस सामग्री जलकर नष्ट हो गए। साथ ही कपिलेश्वर पासवान के पुत्र प्रेम कुमार पासवान, वार्ड तीन के वार्ड सदस्य शिव लाल पासवान, मोहित पासवान, उमेश पासवान समेत सुखल पासवान के पुत्र विजय पासवान का घर समेत घर में रखे अनाज बर्तन, कपड़ा, सभी गृहोपयोगी सामग्री जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। आग को बुझाने में आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने अपने घरों से बाल्टी तसली समेत अन्य बर्तन लेकर मौके पर पहुंचकर आग पर पाया लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो चुका था।
You must be logged in to post a comment.