
जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। एमकेएस कॉलेज चंदौना में गुरुवार से अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता प्रारंभ हो गया। मौके पर मेजवान चंदौना कॉलेज व दरभंगा के अरबी जालान कॉलेज के बीच प्रदर्शनी मैच आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जीवेश कुमार ने कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कहा कि आज के समय में खेल का महत्व बढ़ गया है। आईपीएल की बोली लगती है। 20-21 आयु वर्ग के युवा देखते ही देखते करोड़पति हो जाते हैं। करोड़पति बनने में बड़े-बड़े लोगों को जीवन समाहित हो जाती है। यह खेल के प्रति सही समर्पण का प्रतिफल होता है। उन्होंने युवाओं से खेलों को समर्पण भाव से अपनाने का आह्वान किया। कहा कि खेलने से शरीर स्वास्थ रहता है। एलइनएमयूके मनोविज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र प्रकाश चौबे ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास है, जिससे शारीरिक, मानसिक व शैक्षिक विकास समाहित है।
आज की शिक्षा व्यवस्था में विकास पर जोर दिया जाता है, बाकी बचा शारीरिक व मानसिक विकास यह तो खेलों के माध्यम से ही होगा। स्वामी विवेकानंद शारीरिक विकास पर जोर देते हुए कहा था कि युवकों को कक्षा से पहले फुटबॉल मैदान में जाना चाहिए, जिससे शरीर व मन ठीक रहेगा। प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का महाविद्यालय परिवार आभारी है। इस महाविद्यालय के ऊपर बड़ी प्रतियोगिता का भार देकर उपकृत किया गया है। उन्होंने आगत अतिथियों खिलाड़ियों व कोचों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। डॉ. ममता पांडेय ने आगत अतिथियों का स्वागत व डॉ. अभय सिंह ने मंच संचालन किया। इस मौके पर महा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व विभिन्न कॉलेजों से आए खिलाड़ी व कोच उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में जालान कॉलेज दरभंगा, मेजबान एमकेएस कॉलेज, बेगूसराय के एसबी बेगूसराय के एसबीएसएस कॉलेज व समस्तीपुर शाहपुर पटोरी की टीमें भाग ले रही है।
You must be logged in to post a comment.