राहुल कुमार सिंह केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुदानी गांव में पिकअप वैन की ठोकर से गुरूवार की शा एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। टिंकू कुमार साह का नौ वर्षीय पुत्र विशाल कुमार शाम करीब छह बजे ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। इसी क्रम में ननौरा मुहम्मदपुर सड़क किनारे पूर्व से लगी टेंपो के बगल से बालक पास करने लगा। इसी क्रम में पीछे से गैस सिलेंडर से लदा पिकअप वैन की चपेट में वह आ गया। परिजनों ने इलाज के लिए डीएमसीएच ले जा रहे थे। इसी क्रम में वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा जयनगर एनएच 527 बी को ननौरा चौक पर जाम कर दिया, लेकिन मुखिया परमेश्वर साह व अन्य ग्रामीणों के शीघ्र पहल पर जाम हटा लिया गया। इस दौरान करीब आधे घंटे सड़क जाम रहा। इस संबंध में पिता टिंकू कुमार साह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
ट्यूशन से घर लौट रहे छात्र को पिकअप ने रौंदा, मौत
--Advertisement--
ताज़ा खबरें
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।
- Advertisement -
- Advertisement -
You must be logged in to post a comment.