
आकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ का शुक्रवार का चौथा दिन हड़ताल जारी रहा। सभा को संबोधित करते हुए कामेश्वर कुमार अमर ने बताया कि हम अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर चल रहे हैं और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं कि जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा। वहीं, कामेश्ववर कुमार अमर ने बताया कि हम लोगों के हड़ताल से देश के एक लाख पचपन हजार शाखा डाक घरों के बंद हो जाने के कारण डाक विभाग का सभी काम ठप हो चुका है जिस के कारण विभाग को करोड़ों का नुकसान हो रहा है जिले के 375 शाखा डाक घरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सभी 750 ग्रामीण डाक सेवक के हड़ताल पर चले जाने के कारण डाक विभाग के साख कार्य पूर्णरूप से ठप हो चुका है। आम जनता को परेशानी हो रही है। मौके पर उपस्थित कर्मचारी कामेश्वर कुमार अमर, धर्मेंद्र नारायण सिंह, अजय कुमार झा, दयाराम शरण, अरूण कुमार दास, रणजीत कुमार मुखिया, खलालुद्दीन, ललन कुमार पासवान, प्रभु पासवान, ध्रूव कुमार पासवान उमाकांत यादव, दिनेश कुमार मंडल, शहाबुद्दीन,कुशेश्वर चौधरी, संजय कुमार साही, राम प्रसाद यादव समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।





You must be logged in to post a comment.