दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। शहर चार से दस फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। इसको लेकर नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय के मुख्य द्वार के बाहर सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता के लिए एक बाइक रैली निकाली गई। 
गुरुवार को आयोजित इस जागरूकता रैली को डीएम त्यागराजन एसएम व एसएसपी बाबूराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने शहरवासियों का आह्वान किया।

कहा, सभी नागरिक बिना लाइसेंस के वाहन का प्रयोग न करें। दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट व चार पहिया वाहन बिना सीट बैल्ट के नहीं चलाएं।
उन्होंने कहा कि इस सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का प्रयोजन यह है कि सभी वाहन चालक अपनी सुरक्षा व अपनी सहयात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखने के प्रति जागरूक हों।

इसमें प्रशासन की भूमिका से ज्यादा स्वयं को जागरूक करने की आवश्यकता है, क्योंकि यह व्यक्तिगत सुरक्षा से संबंधित है। उन्होंने अपील करते कहा कि अपनी सुरक्षा व अपने सहयात्रियों की सुरक्षा के लिए आप स्वयं जिम्मेदार बनें। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों पर दंड भी लगाया जाएगा।

एसएसपी बाबूराम ने कहा, अठारह वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का वाहन चलाना गैर-कानूनी है। उन्होंनें सभी को संदेश दिया कि ट्रैफिक के नियमों का पालन करें। सुरक्षित चलें। सुरक्षित चलाएं। सड़क पर ज्यादा तेज वाहन न चलाएं। उन्होंने अपील करते कहा, अपनी सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक हों। वाहन का प्रयोग सुरक्षा को वरीयता देते हुए करें।
हेलमेट पहनना जरूरी, नहीं तो होगा हेड इंज्यूरी के संदेश के साथ रवाना की गई इस रैली का रूट नेहरू स्टेडियम, लोहिया चौक, नाका छह, कर्पूरी चौक, लहेरियासराय टावर नेहरू स्टेडियम था।

मौके पर, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार व जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी भी उपस्थित थे। वहीं, दर्जनों की संख्या में बाइक सवार लोग व अधिकारी थे जो सड़क पर सतर्क चलने की शपथ ले व दे रहे थे।




You must be logged in to post a comment.