आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स। आइएमए के जिला सचिव डॉ. एनके यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मनमानी के खिलाफ राज्य सहित पूरे जिला के निजी अस्पताल एक दिन आठ जून को सांकेतिक हड़ताल,आकस्मिक सेवा को छोड़कर बंद रहेंगे। इस एलान के बाद सकते में आई सरकार व स्वाथ्स्य महकमा ने तत्काल इसे गंभीरता से लेते हुए हड़ताल पर जाने वाले संघ से वार्ता कर हड़ताल को समाप्त करवाया।
इसके बाद तय हुआ कि अब डॉक्टर हड़ताल पर नहीं जाएंगें और सारा स्वास्थ्य संबंधी कार्य पूर्ववत जारी रहेगा। इससे पूर्व श्री यादव ने कहा था कि गत 21 मई को आईएमए बिहार ने बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिखकर सूचित किया था कि राज्य के चिकित्सक बायो मेडिकल वेस्ट मैंनेजमेंट कानून 2016 व 2018 व्यवहारिक प्रावधानों के अनुमालन करने के लिए तैयार है। परंतु उक्त कानून के अंतर्गत सभी नैदानिक संस्थानों में जागरूकता चलाने की जिम्मेदारी बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर थी,लेकिन बोर्ड ने उचित निर्वहन नहीं किया जिससे चिकित्सकों के बीच कई शंकाएं बनी हुई है।
बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस बीच बंद किए गए चिकित्सीय इकाइयों को खोलने व आईएमए से बातचीत करने के बजाए नए संस्थानों पर नोटिस व बंद करने की कार्रवाई कर रही है। श्री यादव ने देशज टाइम्स को बताया, इन्ही मुददों को लेकर आईएमए निजी अस्पताल एक दिन का सांकेतिक हड़ताल,आकस्मिक सेवा को छोड़कर बंद करेगी। मगर, सरकार के फैसले व वार्ता के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.