back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 28, 2025

डॉ. शकील ने कहा, बेसहारों की मदद पुण्य का कार्य

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

डॉ. शकील ने कहा, बेसहारों की मदद पुण्य का कार्य डॉ. शकील ने कहा, बेसहारों की मदद पुण्य का कार्य  

- Advertisement -

आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय बड़ा बाजार स्थित एक होटल के प्रांगण में बराए इसाले शबाब की नीयत से गरीबों के बीच कंबल वितरण का आयोजन एम सलीम व ब्रदर्स के प्रोप्राइटर मो. प्रवेज आलम फ्रुट मार्चेंट ब्रमण स्ट्रीट कोलकता सात की ओर से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अंजुमन इतेहाद ए मिल्लत की देखरेख में सम्पन्न हुआ। उक्त कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. शकील अहमद ने कहा कि समाज में गरीब व बेसहारों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होने एम सलीम-ब्रदर्स व वार्ड पार्षद रेहाना खातुन के कार्य को सरहानीय बताते हुए कहा कि ठंड में गरीब व बेसहारों के बीच कंबल वितरण किया जाना बेहतर कदम और कौमी एकता को दर्शाता है। श्री अहमद ने कहा कि पुण्य के कार्य में सहयोग देने वाले कभी दुखी नहीं रहेंगे।

- Advertisement -

डॉ. शकील ने कहा, बेसहारों की मदद पुण्य का कार्य

- Advertisement -

विधायक भावना झा ने पूर्व वार्ड पार्षद समीतुल्लाह खान उर्फ झुन्ना खान के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इस ठंड के महीने में अपने वार्ड दस में गरीबों के बीच कंबल वितरण करना सराहनीय काम कर रहे है। मौके पर मौजूद विशिष्ट अतिथि अब्दूल हन्नान ने कहा कि प्रवेज आलम कोलकता और इस कार्य में जीन लोगों ने सहयोग किया है। वो समाज में प्रेरणा दरायक है। जबकि नगर परिषद अध्यक्ष सुनैना देवी ने कहा कि वार्ड दस के वार्ड पार्षद से हम सभी वार्ड पार्षदों को सीख लेने की आवश्यकता है। वहीं, अंजुम इतेहाद-ए-मिल्लत के संयोजक मो. अमानुल्लाह खान ने वार्ड पार्षद रेहाना खातून को आश्वासन दिया कि गरीब व बेसहारो के बीच ठंड में कंबल वितरण का कार्य हर वर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर निर्मल राय,विष्नाथ कारक,शेखर झा, मुश्ताक आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शीतलांबर झा, विमल जयसवाल,अब्दुल हन्नान,पुर्व वार्ड पार्षद झुन्ना खान,अरूण राय,कुष्णकांत झा गुडडु,मनीष सिंह,उदय जयसवाल,अजय प्रसाद,मो सिकंदर,मो. नन्हे,समीउल्लाह अंसारी,रंजन झा आदि उपस्थित थे।

डॉ. शकील ने कहा, बेसहारों की मदद पुण्य का कार्य

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

भागलपुर न्यूज़: नई दुर्गा स्थान में गूंजी निष्काम भक्ति की गाथा, भावविभोर हुए श्रद्धालु

भागलपुर न्यूज़: जीवन की आपाधापी में सुकून की तलाश, और फिर भक्ति की धारा...

Bihar Foundation Centers: बिहार में 101 बुनियाद केंद्र, लाचारों का बन रहे संबल, जानें क्या है खास

जिंदगी की ढलान पर अक्सर इंसान अकेला पड़ जाता है, जब उम्मीदें धुंधलाने लगती...

अयोध्या का सबसे बड़ा संकट: जब कैकेयी ने मांगा राम वनवास और भरत के लिए राजगद्दी

Ram Vanvas: कभी-कभी एक चिंगारी पूरे महल को जला देती है, और अपनों के...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें