केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। रैयाम थाना क्षेत्र के समैला गांव में शनिवार की रात हुई अगलगी की घटना में रत्नेशवर लाल कर्ण के कमरे में रखे हजारों रूपए मूल्य के आवश्यक सामान जलकर नष्ट हो गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि घर के ताख पर ढिबरी जल रहा था। वह किसी कारणवश घर में रखे साइकिल के ट्यूब पर गिर पड़ा और आग संपूर्ण घर में फैल गया।
आग लगने की आभास पर गृह स्वामी की आंख खुली तब तक आग फैल चुकी थी। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर आग पर काबू पाए। इस दौरान घर में रखा तीन साइकिल, चार लकड़ी के चौकी व फर्नीचर के सामान के साथ कपड़े आदि जल गए। इस संबंध में रत्नेश के पुत्र कुणाल कुमार कर्ण ने रैयाम थाना में एक आवेदन दिया है।