back to top
6 फ़रवरी, 2024
spot_img

तीस फीट तक छात्रा को घिसटती रही कमतौल पुलिस, सड़क पर जली आग

spot_img
spot_img
spot_img

तीस फीट तक छात्रा को घिसटती रही कमतौल पुलिस, सड़क पर जली आग

मधुबनी/दरभंगा, देशज टाइम्स टीम। दरभंगा-कमतौल-बसैठा एसएच 75 पथ पर कमतौल पुलिस की गाड़ी काल बन गई। सोमवार को रघौली गांव के पास अरुण ठाकुर के दरवाजे के सामने कमतौल पुलिस की जीप ने मधुबनी बिस्फी रघौली गांव के  कन्हाई ठाकुर की सत्रह वर्षीय पुत्री व इंटर की छात्रा सोनी कुमारी को कुचल डाला। मौके पर गंभीरावस्था में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, घटना से आक्रोसित गामीणों ने उक्त पथ को जामकर कमतौल पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। पुलिस वाहन की ठोकर से  जख्मी सोनी के परिजनों ने घटना से आक्रोशित होकर दरभंगा कमतौल एसएच 75 पथ को जामकर कमतौल पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एसएसपी व डीएम को बुलाने की मांग पर डट गए। इस दौरान करीब छह घंटे तक लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिसे बाद में पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। इस दौरान पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे पूर्णिया, सिलीगुड़ी,

तीस फीट तक छात्रा को घिसटती रही कमतौल पुलिस, सड़क पर जली आग

कोलकाता, दिल्ली समेत पटना व मुजफ्फरपुर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब एक बजे छात्रा को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने देशज टाइम्स को बताया कि कमतौल पुलिस की जीप कमतौल की ओर से दरभंगा की ओर काफी तेज रफ्तार में जा रही थी।  वहीं, सोनी कुमारी कमतौल से कोचिंग कर रघौली स्थित महंथ रामसागर दास कंप्यूटर कोचिंग सेंटर जा रही थी। इसी बीच कमतौल पुलिस जीप की चपेट में आ गई और करीब तीस फीट तक वाहन के चक्के में घिसटाती चली गई। मौके पर पुलिस ने उसी जीप से सोनी को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गई। डीएमसीएच में चिकित्सकों ने सोनी की हालत नाजुक देखते हुए तत्काल पीएमसीएच रेफर कर दिया। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने देशज टाइम्स को बताया कि कमतौल पुलिस की जीप से थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार

तीस फीट तक छात्रा को घिसटती रही कमतौल पुलिस, सड़क पर जली आग

ने सौ किमी की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए कमतौल की ओर से दरभंगा की ओर जा रहे थे। वहीं, सोनी कंप्यूटर सीखने के लिए गांव स्थित कोचिंग सेंटर जार ही थी कि अनियंत्रित पुलिस गाड़ी ने विपरीत दिशा में जाकर ठोकर मारते हुए तीस फीट तक घीसटते चली गई। वहीं, कमतौल पुलिस का कहना है कि सोनी व मीनाक्षी दोनों साथ थी जिसे एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर जख्मी हो गई। दोनों को स्थानीय पुलिस ने दरभंगा ले जाकर डीएमसीएच में भर्ती कराया। वहीं पिता कन्हाई ठाकुर जो दिल्ली में मजदूरी करते हैं को उनके परिजन बड़ा भाई रौशन व छोटा भाई राकेश व मां रानी देवी ने जानकारी दे दी है। इधर, अभी तक सोनी को होश में आते नहीं देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तीस फीट तक छात्रा को घिसटती रही कमतौल पुलिस, सड़क पर जली आग

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें