दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की सोमवार को औपचारिक शुरूआत करते हुए जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी बाबू राम ने लोगों से इस साल सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को सफल बनाते हुए हर स्तर पर एहतियात बरतने का आह्वान किया है। सोमवार को एसएसपी बाबू राम ने बताया कि बिहार में सालाना छह हजार लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं। बिहार में रोजाना बीस लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाते हैं। व्यक्ति की छोटी सी लापरवाही व सड़क दुर्घटना के बाद सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाना भी एक वजह है।
एसएसपी बाबू राम ने कहा है कि, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर आप अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं। आपका जीवन आपसे ज्यादा आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है।
जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश स्तर पर परिवहन विभाग के मुताबिक विभाग समय समय पर हेल्मेट ,सीट बेल्ट व गाड़ियों की जांच करता है। इस बार जुलाई से लेकर दिसबंर के दौरान ग्यारह लाख सत्रह हजार एक सौ सैतीश वाहनों की जांच हुई।.इससे दो करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया। परिवहन विभाग के मुताबिक, हर साल बिहार में दो हजार ड्राइवरों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।